रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले में राजस्व विभाग से लेकर पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। एक बार फिर मंगलवार को रतलाम जिला मुख्यालय पर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने रिश्वत खोर पंचायत सचिव को रंगे हाथ दबोचा है। इसके पूर्व हाल ही में लोकायुक्त टीम ने सैलाना में कृषि अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले आठ माह के भीतर रतलाम जिले भ्रष्टाचार को लेकर लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उज्जैन संभाग में रिश्वत के मामले में कार्रवाई को लेकर रतलाम जिला पहले पायदान पर स्थान बनाए हुए है।
मंगलवार को सैलाना रोड स्थित पेट्रोल पम्प के सामने चाय की दुकान से लोकायुक्त टीम ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। रतलाम तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बांगरोद के सचिव महेश जाट को ₹10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। खास बात यह कि उक्त कार्रवाई में पंचायत सरपंच की संलिप्ता भी सामने आ रही है, जिसकी टीम जांचकर उसे भी आरोपी बना सकती है। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
शिकायत से लेकर ट्रैप तक का मामला
शिकायतकर्ता राहुल पिता बालमुकुंद निवासी ग्राम बांगरोद ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि अवैध रूप से कराई गई रजिस्ट्री को शून्य करने तथा रतलाम एसडीएम के आदेश का पालन कराने के बदले पंचायत सचिव महेश जाट ₹1 लाख की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन निरीक्षक दीपक शेजवार द्वारा कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए।
कैसे हुई कार्रवाई?
मंगलवार को पंचायत सचिव महेश जाट को ₹10 हजार की पहली किश्त लेते हुए पेट्रोल पंप के सामने स्थित राजभोग चाय की दुकान रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार, श्याम शर्मा, अनिल ऑटोलिया, शिवकुमार शर्मा, संदीप कदम और रमेश डाबर शामिल रहे।