
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर दंपती से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को रतलाम (Ratlam) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराब पीने और अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए लूट करते थे। इन्होंने 23 हजार 900 रुपए लूटे थे, जिसमें से Ratlam पुलिस को 6 हजार 350 रुपए ही बरामद हुए। शेष राशि आरोपी शराब और गर्लफ्रेंड पर खर्च कर चुके थे। आरोपियों में से दो शादीशुदा हैं, जबकि चार कुंवारे हैं।
5 जनवरी 2026 को सांवलिया रूंडी निवासी राकेश (23) पिता प्रभुलाल मईड़ा अपनी पत्नी संगीता (21) के साथ बाइक से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) के वालारूंडी के पास अवैध कट से घुसे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार 6 आरोपियों ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद आरोपियों ने आगे बाइक अड़ा दी और दंपती को डरा-धमकाकर रोक लिया। आरोपियों ने उनके पास से 23 हजार 900 रुपए, मोबाइल और चांदी की दो चूड़ियां लूट लीं। आरोपी पांच से अधिक होने पर मामले में डकैती की धारा बढ़ाई गई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
500 सीसीटीवी कैमरों की जांच हुई
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिवगढ़ थाना टीआई अनीषा जैन (प्रशिक्षु डीएसपी) ने दो टीमों का गठन किया। टीम ने घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि लूटे गए मोबाइल की सिम Ratlam के सागोद रोड स्थित स्वर्ण सागर कॉलोनी के पास एक हॉस्टल क्षेत्र में सक्रिय है। जांच करने पर सामने आया कि हॉस्टल का ही एक विद्यार्थी उस सिम का उपयोग कर रहा था। उसने बताया कि उसे यह सिम हॉस्टल के पास सड़क पर मिली थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की गई। करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी पकड़ में आए। आरोपी बांगरोद में तालाब की पाल पर झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे। Ratlam पुलिस ने आरोपियों से नकदी, मोबाइल, चांदी की चूड़ियां (कीमत 6 हजार रुपए) और वारदात में उपयोग की गई एक बाइक जब्त की है।
अय्याश 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कैलाश (24) पिता लालू हाड़ा, निवासी ग्राम तलीनखेड़ा (बाजना) फतेहसिंह उर्फ फतिया (25) पिता शंभू मुनिया, निवासी पोटलिया (बांसवाड़ा), दिनेश उर्फ कालू (22) पिता लालू हाड़ा, निवासी ग्राम तलीनखेड़ा (बाजना), बाबूलाल उर्फ बबलू (20) पिता चकना चारेल, निवासी गढ़ीगमना (बाजना), सतीश (24) पिता कमजी कटारा, निवासी पोटलिया (बांसवाड़ा) लखन (20) पिता लालू हाड़ा, निवासी तलीनखेड़ा (बाजना) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने बताया कि टीम को पुरस्कृत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। एएसपी सिटी राकेश खाखा और एसडीओपी किशोर पाटनवाला के निर्देशन में टीआई अनीषा जैन (प्रशिक्षु डीएसपी) ने सराहनीय कार्य किया। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बावजूद उन्होंने एक सप्ताह अतिरिक्त समय देकर लूट की वारदात को ट्रेस किया और टीम के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


