रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला पंचायत रतलाम की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को भारी हंगामे के बीच हुई। भाजपा विधायक की मौजूदगी में भाजपा, कांग्रेस, जयस और निर्दलीय सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष लालाबाई के वित्तीय अधिकार वापस लेने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक के बाद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना एडीएम को सौंप दी गई। इस दौरान सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सीईओ के खिलाफ आर्थिक अनियमितत्ओं के गंभीर आरोप भी लगाए हैं
बैठक के दौरान सदस्यों ने आरोप लगाया कि वित्त आयोग से प्राप्त 8 करोड़ रुपये का मनमाना आवंटन अध्यक्ष और सीईओ श्रंगार श्रीवास्तव द्वारा करने की कोशिश की गई। 16 में से 15 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर इस निर्णय को रद्द कर दिया और तय किया कि विकास कार्यों के लिए राशि सभी सदस्यों में समान रूप से वितरित होगी। साथ ही, सुदूर सड़क योजना के 12 करोड़ रुपये समय पर उपयोग न होने के कारण वापस चले जाने पर भी अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया।
बैठक में तीखी नोकझोंक
बैठक के दौरान कांग्रेस सदस्य राजेश भरावा और सीईओ श्रंगार श्रीवास्तव के बीच तीखी बहस हुई। भरावा ने अध्यक्ष और सीईओ पर कमीशनखोरी के आरोप लगाए, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। भरावा ने कहा कि अध्यक्ष या सीईओ में से किसी एक को पद छोड़ना होगा। जवाब में सीईओ ने खुद के ट्रांसफर की बात कही।
अविश्वास प्रस्ताव की पहल
बैठक के बाद कांग्रेस, जयस और करनी सेना से जुड़े सात सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को संभागायुक्त के नाम पत्र सौंपा। उनका कहना है कि अध्यक्ष बहुमत खो चुकी हैं और विकास कार्य ठप हैं, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाना मजबूरी हो गया है।
पक्ष-विपक्ष के बयान आए सामने
1 “अध्यक्ष की मनमानी के कारण विकास कार्य रुक गए। सुदूर सड़क योजना की राशि लैप्स हो गई। कमीशन के लिए प्रस्ताव मांगे गए।”
– राजेश भरावा, सदस्य जिला पंचायत
2 “यह केवल समान राशि वितरण का मामला है। अविश्वास प्रस्ताव की बात गलत है।”
– मथुरालाल डामर, विधायक रतलाम ग्रामीण
3
“कमीशनखोरी के आरोप निराधार हैं। बैठकें समय पर न होने से राशि में दिक्कत आई।”
– श्रंगार श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत
4
“अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी गई है। आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारी तय करेंगे।”
– शालिनी श्रीवास्तव, एडीएम रतलाम
5
“भाजपा का इस अविश्वास प्रस्ताव से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस ने सदस्यों को भ्रमित किया है।”
– प्रदीप उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भाजपा – रतलाम
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


