
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के गांव चिकलाना में एमडी ड्रग्स फैक्टरी (Drugs Factory) भंडाफोड़ के बाद से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं आरोपी दिलावर पठान के अवैध साम्राज्य में सहयोगी रहे उसके रिश्तेदारों पर भी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस बीच मंगलवार को कालूखेड़ा थाने में दिलावर पर 5वीं एफआईआर दर्ज हुई। साथ ही उसकी एक और रिश्तेदार इंशा को पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री (Drugs Factory) नेटवर्क में सहयोग के चलते गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। वह केस की 17 वीं आरोपी है। सिर्फ ये ही नहीं ढाई महीने पहले ही थाना प्रभारी बने मोहनसिंह मौर्य को Ratlam Sp ने लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह टीआई शंकरसिंह चौहान ने चार्ज लिया है। मौर्य के लाइन अटैच के अलावा बीट प्रभारी व अन्य बड़े अफसर भी कार्रवाई की रडार पर हैं।

Ratlam Police ने 16 जनवरी को चिकलाना में दिलावर के घर दबिश देकर वहां से 10 किलो 930 ग्राम एमडी व 300 लीटर लिक्विड सहित ड्रग्स बनाने के उपकरण जब्त किए थे। तब 16 आरोपी गिरफ्तार किए। इनमें से 11 रिमांड पर हैं। इनसे पूछताछ में अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। कुछ रसूखदारों के नाम भी सामने आए हैं जो दिलावर के घर आते-जाते थे। हालांकि दिलावर व उसके रिश्तेदार Drugs Factory में ड्रग्स बनाने के लिए कच्ची सामग्री कहां से लाते थे और कहां तक सप्लाई थी, इसे लेकर पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।
लाखों रुपए हड़पने में नई एफआईआर
रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने मंगलवार को कालूखेड़ा में जनसुनवाई कैंप लगाया। इसमें ढोढर निवासी मो. हमीद ने आवेदन दिया कि मैंने दिलावर के भांजे इमरान को 50 लाख में जमीन बेची लेकिन सिर्फ एक लाख रुपए दिए और 49 लाख आज तक नहीं दिए। मांगने पर डराया धमकाया जा रहा था। चिकलाना के भेरूसिंह राजपूत ने बताया कि मैंने दिलावर को 17.50 लाख में जमीन बेची लेकिन सिर्फ एक लाख दिए। बाकी 16.50 लाख नहीं दिए और मांगने पर धमकाया। गांव के ही फकीरचंद सूर्यवंशी ने बताया कि मैंने दिलावर के यहां तीन लाख की मजदूरी की लेकिन सिर्फ 59 हजार दिए। बाकी के 2.41 लाख नहीं दे रहा। मांगने पर जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज की। परवलिया के अनवर खां ने भी एक लाख नहीं लौटाने का आरोप लगाया। सभी मामलों में फकीरचंद की रिपोर्ट पर एक कॉमन एफआईआर दिलावर के खिलाफ हुई है। इसमें डराने-धमकाने, गाली-गलौज के साथ ही मारपीट की धाराएं लगी हैं। एक अन्य आवेदन में ग्राम शक्करखेड़ी की कृष्णा पति जगदीश लाखन ने शिकायत की है कि दिलावर से जमीन खरीदी थी। पूरे रुपए देने के बावजूद वह रजिस्ट्री नहीं करवा रहा है। ये आवेदन अभी जांच में है।
डीआईजी बोले : लाला-पठानों का नेटवर्क ध्वस्त करेंगे
Ratlam डीआईजी निमिष अग्रवाल मंगलवार को चिकलाना पहुंचे। जहां से ड्रग्स जब्त की थी, वहां निरीक्षण किया। सरपंच गटूसिंह चंद्रावत, किसान नेता नरेंद्रसिंह चंद्रावत, पूर्व जनपद प्रतिनिधि देवीलाल, भारत मालवी, दिलीप सिंह व श्याम लौहार सहित अन्य ग्रामीणों ने डीआईजी से मिलकर दिलावर समेत सभी आरोपियों के घर तोड़ने की मांग की है ताकि उनका आतंक खत्म हो सके। वहीं मीडिया से चर्चा में डीआईजी अग्रवाल ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले के कुछ ठिकानों और रतलाम, मंदसौर, नीमच में जहां भी ड्रग्स का नेटवर्क सक्रिय है, उसे खत्म करेंगे। लोकल पुलिस की जिम्मेदारी तय होगी। लाला-पठानों का अवैध नेटवर्क खत्म करेंगे। चिकलाना ड्रग्स फैक्टरी मामले में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन भी तेज कर दी है। कुछ बड़े नाम सामने आए हैं, उनकी भी भूमिका जांच रहे हैं। सख्त कार्रवाई होगी।
सस्पेंड एसआई रऊफ के पूर्व ड्राइवर इमरान के घर महाराष्ट्र पुलिस की दबिश

रतलाम। दो साल से सस्पेंड हुए एसआई रऊफ खान के पूर्व ड्राइवर रहे इमरान खान के महावीर नगर स्थित घर की महाराष्ट्र पुलिस ने तलाशी ली। महाराष्ट्र के अकोला जिले की पुलिस मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की हत्या की साजिश में शामिल आरोपी की तलाश में रतलाम पहुंची थी। हालांकि पूछताछ के बाद इमरान खान को छोड़ दिया गया और उसके घर से भी कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।
16 जनवरी को जिले के चिकलाना में दिलावर खान के घर पर चल रही एमडी ड्रग फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। वहीं से पुलिस की वर्दी की एक शर्ट बरामद हुई थी, जिस पर आर. खान लिखी नेमप्लेट लगी थी। इसे एमपी नारकोटिक्स विंग में पदस्थ निलंबित एसआई रऊफ खान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी यह साबित नहीं हुआ है कि नेमप्लेट पर लिखा (आर खान) रऊफ खान ही है। पुलिस ने अब तक रऊफ खान से इस मामले में पूछताछ भी नहीं की है। मंगलवार को इसी रऊफ खान के पूर्व ड्राइवर रहे रतलाम निवासी इमरान खान (45) के घर की अकोला (महाराष्ट्र) पुलिस ने तलाशी ली। स्टेशन रोड थाना पुलिस के एसआई मुकेश सस्तियां ने बताया कि इमरान के घर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल पर 6 जनवरी को अकोला जिले की अकोट तहसील में पुराने विवाद के चलते चाकू से हमला किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। अकोला पुलिस ने इस मामले में उबेद खान (22) को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जांच कर रही है। इसी सिलसिले में अकोला पुलिस रतलाम आई थी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


