

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के गांव चिकलाना एमडी ड्रग्स फैक्टरी (Drugs Factory) भंडाफोड़ मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। छोटे से गांव में संचालित ड्रग्स फैक्ट्री का नेटवर्क बड़े स्तर पर गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में फैला था। गुरुवार को पुलिस ने सभी 12 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से याकूब की पत्नी व दिलावर की भांजी समेत बाकी 9 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। जबकि दिलावर पठान, उसके दामाद याकूब और एक बेटे अजहर का तीन दिन की रिमांड पुलिस ने बढ़वाया है। इनसे ड्रग्स फैक्ट्री (Drugs Factory) के पूरे नेटवर्क के मामले में अभी पूछताछ जारी है।


रतलाम (Ratlam) जिले की पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच आरोपियों को गुरुवार दोपहर जावरा कोर्ट में पेश किया। यहां से दोबारा रिमांड मिलने के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए रतलाम लेकर गई। वहीं बाकी 9 आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में 6 नए आरोपियों के नाम एफआईआर में बढ़ाए हैं। इनमें से तीन नाम सामने आए हैं। एक देवल्दी का जावेद है जबकि दो जावरा के जावेद खान व अल्तमश बताए जा रहे हैं। इनके साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स की सप्लाई गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान क्षेत्रों में थी। इसलिए वहां भी पुलिस दबिश देने जाएगी।



सस्पेंड SI खान को जारी हुआ नोटिस

जनवरी वर्ष 2024 से ही निलंबित (सस्पेंड) सब इंस्पेक्टर रउफ खान को रतलाम (Ratlam) पुलिस ने नोटिस भेजा है। दरअसल आर. खान नाम से वर्दी और रउफ खान नाम से आईडी कार्ड पुलिस दबिश में चिकलाना निवासी दिलावर के घर से मिला था। इसके बाद से चर्चा है कि रउफ का इस एमडी ड्रग्स (Drugs Factory) कांड से संबंध है। हालांकि ये जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि रउफ का कोई गठजोड़ है अथवा नहीं। इसीलिए पुलिस ने रउफ खान को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण चाहा है ताकि जांच आगे बढ़ सके। रउफ निलंबित होकर पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच है इसलिए नोटिस वहीं पर भेजा है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


