रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र के आरंभ पर आयोजित स्टाफ बैठक में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण और समग्र विकास की दिशा में उचित मार्गदर्शन मिलना चाहिए।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में शिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखें तथा कक्षाओं का संचालन समयबद्ध रूप से करें। साथ ही विद्यार्थियों से संवाद बनाए रखने पर विशेष बल दिया। करमचंदानी ने वनस्पति एवं जीवविज्ञान विभाग के लिए नया भवन प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र ने कहा कि आगामी सत्र में महाविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-लर्निंग संसाधन, नई तकनीकी सुविधाओं और कक्षा-कक्षों के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर रोजगार मेला प्रभारी को रोजगार मेले की रूपरेखा तैयार करने और आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शासकीय व जनभागीदारी के अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


