रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के पटेल कॉलोनी क्षेत्र में रविवार सुबह उस PVC फैक्ट्री में दोबारा आग लग गई, जिसे दो दिन पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से सील किया था। सुबह करीब 6 बजे रहवासियों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा और तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर फिर से काबू पा लिया। सील की गई फैक्ट्री में दोबारा आग लगने से प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह वही प्रिफेड इंटरप्राइजेस फैक्ट्री है, जो जैन स्कूल के पीछे, बाजना बस स्टैंड के पास स्थित है। यहां PVC, पॉपिंग बोर्ड और पैकिंग सामग्री बनाई जाती है। शुक्रवार दोपहर को इसी फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को तीन घंटे लगे थे।रविवार सुबह फिर से फैक्ट्री से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद रणजीत टाक को सूचना दी। पार्षद और रहवासी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री संचालकों व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। चूंकि परिसर के मुख्य गेट पर ताला लगा था और चाबी उपलब्ध नहीं थी, इसलिए दमकल कर्मियों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।



फैक्ट्री के अंदर जली मिली सामग्री
अंदर पहुंचने पर पाया गया कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में कागज, पुस्टे और अन्य ज्वलनशील सामग्री जली हुई हालत में थी। आग उन्हीं अवशेषों में लगी थी और लपटें तेज़ी से उठ रही थीं। फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई कर लगभग 15–20 मिनट में आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।
प्रशासन ने दो दिन पहले की थी फैक्ट्री सील
इस फैक्ट्री का संचालन अब्दुल हक़ पिता अब्बास और मुकदल पिता केदार मनाजी करते हैं। दो दिन पूर्व प्रशासनिक टीम ने जब जांच की तो पाया कि यह इकाई रहवासी क्षेत्र में बिना अनुमति और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री संचालक दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मौजूदगी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया था।
जांच समिति करेगी पूरे मामले की पड़ताल
घटना के बाद कलेक्टर मिशा सिंह ने शहर SDM आर्ची हरित की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह रहवासी क्षेत्र में इस तरह के औद्योगिक संचालन से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपे।