– ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं ट्राले की कारें, बड़ा हादसा टला
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम-इंदौर फोरलेन पर चलते ट्रॉले के कैबिन में अचानक आग लग गई। ट्रॉला बैंगलोर से 7 कारें लेकर हरियाणा के खरखोदा जा रहा था। ड्राइवर रिज़वान मेवाती ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रॉले के पिछले हिस्से को अलग कर दिया, जिससे कारें और डीजल टैंक सुरक्षित रहे और बड़ा हादसा टल गया।

घटना शनिवार रात घटला ब्रिज के पास हुई, जब ट्रॉले के कैबिन में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठते ही ड्राइवर ने सतर्कता दिखाई और ट्रॉले के पिछले हिस्से को अलग कर दिया। इससे आग डीजल टैंक तक नहीं पहुंची और कारें जलने से बच गईं। घटना की सूचना मिलते ही सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। आसपास गेहूं के खेत होने के कारण आग फैलने का खतरा था, लेकिन समय रहते हालात काबू में आ गए।
ट्रैफिक बाधित, कोई जनहानि नहीं
आग बुझाने और राहत कार्य के चलते पुलिस को करीब आधे से एक घंटे तक ट्रैफिक रोकना पड़ा। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रैफिक फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।