सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम बरपटी का माल में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। नाथू राणा का चार वर्षीय पुत्र निपुल अपने आठ वर्षीय भाई गणेश के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेल के दौरान निपुल अचानक बिना मुंडेर वाले कुएं के पास चला गया, जहां पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा।
कुएं में गिरते ही बड़े भाई गणेश ने घटना की जानकारी अपने दादा हिंदू पिता वागजी राणा को दी। परिवार और ग्रामीणों ने तत्काल सरवन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सरवन पुलिस मौके पर पहुंची और रतलाम से एसडीईआरएफ टीम को बुलाया गया। राकेश पंड्या के नेतृत्व में गोताखोरों ने करीब पांच घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण बच्चे का पता नहीं चल सका और अभियान रोकना पड़ा।
अगले दिन मिला मासूम का शव
शुक्रवार सुबह एसडीईआरएफ टीम प्रभारी बद्री मंडलोई के नेतृत्व में फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। इस बार पहली ही कोशिश में टीम के सदस्य अभिषेक बैरागी ने निपुल को कुएं से बाहर निकाला। बच्चे को सरवन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद
इस दुखद घटना के दौरान मौके पर एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया, एसआई बीएल भूरिया, सोबान सिंघाड़, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह जाट, आरक्षक हिम्मत राठौर, गजपाल राठौर और विमल निनामा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।