रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नवरात्रि के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर रतलाम पुलिस ने खास इंतज़ाम किए हैं। गरबा पंडालों, दुकानों और आसपास की गलियों में अब महिला पुलिसकर्मियों से बनी एंटी रोमियो स्क्वॉड लगातार निगरानी रखेगी। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति अवांछनीय हरकत करते हुए पाया गया, तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी।
एसपी अमित कुमार ने स्क्वॉड को एसपी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि त्योहार का माहौल पूरी तरह सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण रहे, इसके लिए महिला सुरक्षा सबसे अहम है। स्क्वॉड को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार भ्रमण करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लें।
महिला पुलिसकर्मी होंगी तैनात
इस स्क्वॉड में शामिल महिला पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी सादी वर्दी और पुलिस की वर्दी दोनों में गरबा स्थलों और आसपास मौजूद रहेंगी। उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाना और शरारती तत्वों पर रोक लगाना है।
लगातार चलेगा अभियान
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पहल सिर्फ नवरात्रि तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आगे भी यह स्क्वॉड सक्रिय रहकर शहर के हॉट स्पॉट्स पर नजर बनाए रखेगी। एंटी रोमियो स्क्वॉड की शुरुआत के मौके पर एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और आरआई मोहन भर्रावत सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।