15.2 C
Ratlām

रतलाम : 50 हजार हर महीने दो वरना कर दूंगा टोल बंद, चिकलिया टोल पर बदमाश गुर्जर की दादागीरी

रतलाम : 50 हजार हर महीने दो वरना कर दूंगा टोल बंद, चिकलिया टोल पर बदमाश गुर्जर की दादागीरी

– ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर का करीबी सुनील गुर्जर के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकलिया टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी और अवैध वसूली का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। टोल संचालित करने वाली कंपनी एसकेएम कॉन्ट्रेक्टर एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम जमुनिया निवासी सुनील गुर्जर के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराई है। आरोपी बदमाश सुनील गुर्जर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर का करीबी बताया जाता है। बिलपांक पुलिस ने भाजपा विधायक डामर के करीबी आरोपी सुनील गुर्जर के खिलाफ जबरन वसूली, अश्लील गाली-गलौच सहित धमकाने की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चिकलिया टोल प्लाजा के मैनेजर और शिकायतकर्ता अमित कुमार गुप्ता ने प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष शर्मा, प्लाजा मैनेजर सतीश सिरसाट, असिस्टेंट प्लाजा मैनेजर प्रदीप सिंह के साथ बिलपांक थाने पहुंचे थे। उन्होंने लिखित शिकायत कर बताया कि आरोपी सुनील गुर्जर बीते कुछ समय से टोल पर दादागीरी कर रहा है। कंपनी की ओर से शिकायत में बताया गया कि आरोपी सुनील गुर्जर टोल पर अवैध रूप से 50 हजार रुपये प्रति महीने की मांग कर रहा है। उसका साफ कहना है कि यदि उसे ये रकम नहीं दी जाती, तो वह किसी को भी यहां काम नहीं करने देगा।

8 मई को मचाया आतंक, कई घंटे टोल रहा फ्री 

शिकायत के मुताबिक 8 मई 2025 को शाम करीब 4 बजे आरोपी सुनील गुर्जर टोल प्लाजा पर पहुंचा। उसने टोल स्टाफ को गुमराह किया और ड्यूटी पर चढ़ने से रोक दिया। इसके कारण टोल प्लाजा पूरी तरह बंद हो गया और कई घंटों तक टोल फ्री हो गया। इससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ। हद तो तब हो गई जब टोल पर बिजली गुल होने पर आरोपी सुनील गुर्जर ने डीजी ऑपरेटर को जनरेटर चालू नहीं करने दिया, ताकि कैमरे और सिस्टम बंद हो जाएं। लेकिन टोल पर पहले से लगे UPS सिस्टम की वजह से उसका यह मंसूबा विफल हो गया।

स्टाफ को जान से मारने की धमकी, गाली-गलौच 

भाजपा ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर के करीबी सुनील द्वारा स्टाफ से अश्लील गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की घटनाएं पहले भी कई बार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस वजह से स्टाफ दहशत में है और स्थानीय कर्मचारी कुछ भी बोलने से डरते हैं। कंपनी ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील अपने भाई को टोल पर नियुक्त करने का दबाव बना रहा था। जब कंपनी ने इनकार किया तो वह और उग्र हो गया। पुलिस ने शिकायत की गंभीरता  पर आरोपी सुनील गुर्जर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 296, 351(2) BNS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here