– अतिथियों ने गुरु-शिष्य परंपरा पर डाला प्रकाश, कविता, भाषण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महका माहौल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी रहे, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नन्दकिशोर पंवार, सोना शर्मा एवं अनिता पाहुजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रतन चौहान एवं डॉ. मनोहर जैन ने विचार रखे।
गुरु की वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्रा दीक्षिता शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। प्राचार्य डॉ. मिश्र ने स्वागत भाषण में गुरु पूर्णिमा की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से संयम, योग, ध्यान और अनुशासन अपनाने का आह्वान किया।
गुरू-शिष्य परंपरा पर हुआ मंथन
मुख्य अतिथि करमचंदानी ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण साझा करते हुए गुरु की भूमिका को जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। पंवार ने भारतीय गुरू-शिष्य परंपरा को आज के समय में प्रासंगिक बताया। सोना शर्मा, जो पूर्व शिक्षिका रह चुकी हैं, उन्होंने शिक्षण अनुभव साझा करते हुए गुरु के समाज निर्माण में योगदान पर विचार रखे। अनिता पाहुजा ने भारतीय समाज में गुरु की प्रतिष्ठा और आदर्शों की व्याख्या की।
वेद-पुराणों के संदर्भ से जुड़ा भाषण
डॉ. रतन चौहान, जो महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक रह चुके हैं, उन्होंने वेद, उपनिषद और पुराणों के उद्धरणों के माध्यम से गुरु पूर्णिमा की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता समझाई। वहीं डॉ. मनोहर जैन ने “अच्छाई के लिए एकत्रित होने” की प्रेरणा देते हुए आधुनिक समय में गुरु की भूमिका को रेखांकित किया।
छात्रों की सहभागिता से महका कार्यक्रम
छात्र गोवर्धन कटारा (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने उत्सव पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। वहीं माहि जैन एवं अपेक्षा कटारिया (बीए प्रथम वर्ष) ने गुरु वंदना पर केंद्रित कविताएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रविकांत मालवीय ने किया। डॉ. आकाश ताहिर ने अंत में आभार माना।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


