– रोटरी क्लब डायमंड की नई टीम ने संभाला दायित्व
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय होटल में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सुशील मल्होत्रा एवं प्रसिद्ध गीतकार एवं साहित्यकार यशपाल तंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शपथ अधिकारी रोटेरियन अशोक तातेड ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई, जिसमें अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सचिव प्रदीप छिपानी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल, सहसचिव सुरेंद्र झामर एवं निखिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव तथा कार्यकारिणी सदस्य विनय दुबे, उत्सव दुबे, राजेश तिवारी, राजेंद्र सिंह राठौर एवं मिथिलेश मिश्रा शामिल हैं।

प्रकल्पों का विस्तार और समाज के लिए संकल्प
स्वागत भाषण में नव-नियुक्त अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि क्लब की शुरुआत के साथ ही समाज सेवा के विविध प्रकल्पों पर कार्य शुरू किया गया है। इसमें रक्तदान शिविर, पौधरोपण, निर्धन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण, पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन तथा बेसहारा वर्ग को सहयोग शामिल है। मंडलाध्यक्ष मल्होत्रा ने रतलाम की प्रसिद्ध सेव, सोना और साड़ी के साथ अब सेवा कार्यों में भी बढ़ती पहचान की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे कार्य न केवल सराहनीय हैं, बल्कि समाज के सतत विकास में सहायक हैं। उन्होंने मंडल की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
रोटरी की वैश्विक पहचान और स्थानीय प्रतिबद्धता
विशिष्ट अतिथि यशपाल तंवर ने रोटरी क्लब के पोलियो उन्मूलन जैसे वैश्विक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में भी रोटरी ने विश्व भर में विशिष्ट पहचान बनाई है। समारोह में सहायक मंडलाध्यक्ष सौरभ छाजेड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रूबी मल्होत्रा का स्वागत अमिता शर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करने का कार्य प्रदीप छिपानी, मुकेश कुमार शुक्ल एवं सुरेंद्र झामर ने किया। समारोह का संचालन रोटेरियन उत्सव दुबे ने किया तथा आभार प्रकाश डांगी ने माना।