रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रेलवे में चर्चित लैंड फॉर जॉब घोटाले की जांच अब रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) तक पहुंच गई है। सीबीआई (CBI) ने मंडल के पांच रेलकर्मियों के दस्तावेज़ों की जांच शुरू की है और सत्यापन हेतु रिकॉर्ड तलब किया है। इसके लिए बुधवार को पश्चिम रेलवे के मुंबई जोन मुख्यालय से आधिकारिक पत्र जारी होकर रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) कार्यालय पहुंचा।

वेस्टर्न रेलवे चर्चगेट स्थित कार्यालय से डिप्टी चीफ विजिलेंस ऑफिसर (एडमिन) रश्मि पी. लोकेगांवकर के हस्ताक्षर से भेजे गए पत्र में पांच कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि और जाति प्रमाणपत्र का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है। रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) प्रशासन को रिपोर्ट भेजने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
इन कर्मचारियों के खिलाफ चल रही जांच
सूत्रों के अनुसार सूची में शामिल कुछ कर्मचारी लैंड फॉर जॉब स्कैम, जबकि कुछ अन्य पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच के दायरे में हैं। पिछले वर्ष भी सीबीआई ने इन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था और मुख्यालय से रिकॉर्ड भेजने का निर्देश दिया था।
रतलाम मंडल के ये 5 कर्मचारी जांच के दायरे में
1) अवधेश कुमार, सीएचओएस – वर्तमान में स्टोर विभाग में।
2) अनिल कुमार यादव, डिप्टी सीटीआई – महू में पदस्थ और इंदौर स्क्वाड चेकिंग स्टाफ हैड।
3) बाबूलाल राय, ड्रेसर – रेलवे अस्पताल।
4) दिलीप कुमार राय, इलेक्ट्रिकल विभाग।
5) पप्पू कुमार, टी/मेन-1।
आज आ सकता है महत्वपूर्ण फैसला
दिल्ली की विशेष अदालत लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय करने को लेकर गुरुवार को फैसला सुना सकती है। आरोपी सूची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्य सहित कई अन्य शामिल हैं। पहले सुनवाई 10 नवंबर 2025 को हुई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर 2025 की तारीख तय की थी।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
यह घोटाला उस समय का है जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन ली गई, और यह पूरी प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध की गई। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है और यादव परिवार से जुड़ी कई संपत्तियाँ ज़ब्त कर चुका है।



