रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। साढ़े 19 वर्षीय काजल परिहार को लेकर 21 अगस्त 2025 की शाम सनसनी फैल गई थी। परिवार और पुलिस को सूचना मिली कि काजल मलेनी नदी की पुलिया पर फोटो खिंचवाते समय बहाव में गिर गई। खबर मिलते ही परिवार रो-रोकर बेहाल हो गया और एसडीईआरएफ की टीम ने 15 किलोमीटर तक नदी में तलाश की। मगर कई दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उसी मोहल्ले की 17 साल की किशोरी और क्षेत्र के दो युवक भी लापता हैं। शक गहराया तो पुलिस ने कॉल डिटेल और लोकेशन खंगालना शुरू किया। मुखबिरों को सक्रिय किया गया। धीरे-धीरे राज़ खुला कि काजल दरअसल अपने प्रेमी राहुल उर्फ रामलाल धाकड़ (27) के साथ हरदा भाग गई थी।
हरदा में शादी, भीलवाड़ा में नया ठिकाना
पुलिस जांच में सामने आया कि काजल और राहुल लंबे समय से रिश्ते में थे। दोनों ने मिलकर परिवार और पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई। हरदा के मंदिर में शादी रचाने के बाद दोनों भीलवाड़ा के कान्याखेड़ी गांव में छिपकर रहने लगे। अंततः पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और बुधवार को पिपलौदा थाने में पेश किया।
पिता का आरोप : बेटी को धमकाकर ले जाया गया
काजल के पिता परमानंद परिहार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को जबरन ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने काजल के 15 वर्षीय ममेरे भाई नीरज को जान से मारने की धमकी दी थी। डर के कारण नीरज ने परिवार को झूठ बताया कि काजल नदी में गिर गई है। बाद में दबाव हटने पर उसने सच्चाई बयां की।
षडयंत्र का हिस्सा बना ममेरा भाई
काजल 21 अगस्त की दोपहर नीरज के साथ बाइक से निकली थी। पहले वह मलेनी नदी की पुलिया पर फोटो खिंचवाने पहुंची और वहीं से मौका देखकर प्रेमी की कार में जा बैठी। नीरज को इस तरह कहानी गढ़ने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद दोनों हरदा पहुंचे, शादी की और फिर भीलवाड़ा में जाकर छिप गए।


