– CM डॉ. यादव की घोषणा पर धार्मिक संस्थाओं ने जताया हर्ष, मंत्री काश्यप के प्रयासों को सराहा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के ऐतिहासिक और आस्था के केंद्र श्री कालिका माता मंदिर परिसर को अब ‘मां कालिका लोक’ के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री (CM ) डॉ. मोहन यादव द्वारा राइस कॉन्क्लेव रतलाम में इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा किए जाने के बाद पूरे शहर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप का अभिनंदन कर आभार जताया। मंत्री काश्यप इस परियोजना के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।
मंत्री चेतन्य काश्यप ने जानकारी दी कि ‘मां कालिका लोक’ के निर्माण और मंदिर के पुनर्निर्माण पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री को पहले ही इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की जा चुकी थी। इस लोक में मंदिर का निर्माण पुरातत्वीय महत्व को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर से जुड़े निर्माण कार्यों के लिए अलग से राशि की मांग भी की गई है।
उज्जैन-हरिद्वार से आगे बढ़ने की दृष्टि
मंत्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव बहुत ही दूरदृष्टि से कार्य कर रहे हैं। सिंहस्थ की तैयारियों के तहत धार्मिक स्थलों के विकास को नई गति मिल रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह स्थान उज्जैन और हरिद्वार जैसे धार्मिक केन्द्रों से भी आगे निकल सकता है।
धार्मिक संगठनों की उपस्थिति और समर्थन
घोषणा के उपरांत आयोजित स्वागत समारोह में श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट, श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट, श्री हनुमान बाग ट्रस्ट, श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर, श्री मेहंदीकुई बालाजी जनकल्याण न्यास, श्री प्रभु प्रेमी संघ, श्री चिंतामण गणेश मंदिर, श्री समन्वय परिवार, और श्री महारूद्र यज्ञ समिति सहित अनेक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
मुख्य उपस्थितजन
कन्हैयालाल मौर्य ‘मामाजी’, रामचंद्र शर्मा ‘पंडितजी’, मनोहर पोरवाल, शैलेंद्र डागा, गोविंद काकानी, माधव काकानी, लालचंद्र टांक, मोहनलाल भट्ट, राजाराम मोतियानी, रमेश चोयथानी, बृजेश सक्सेना, हरीश बिंदल, चिराग देवड़ा, अभिषेक चौहान, मनोहर पुजारी, महेश व्यास, सत्यनारायण पालीवाल, हरीश सुरोलिया, रमेश शर्मा, प्रमोद राघव, प्रमोद भट्ट, मुकेश सोनी, संजीव पाठक, जनक नागल, रत्ना पाल, गोविंद चौहान, राजेंद्र शर्मा आदि की विशेष उपस्थिति रही।