रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के तत्वाधान में रतलाम की समस्त ट्रेड यूनियनों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रतलाम प्रेस क्लब परिसर में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में विभिन्न यूनियनों के सदस्य एकत्र हुए और केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
धरना स्थल पर “शौक नहीं मजबूरी है, ये हड़ताल ज़रूरी है”, “चाहे जो मजबूरी हो, मांग हमारी पूरी हो”, “साझा संघर्ष तेज करो”, और “तुम सब देख लो, हम सब एक हैं” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन रतलाम तहसीलदार ऋषभ ठाकुर को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड आईएल पुरोहित ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रमिकों के अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने केंद्रीय कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा। इंटक काउंसिल के भंवरसिंह ने कहा कि सरकार पूंजीवादी ताकतों को बढ़ावा दे रही है, जिससे श्रमिक वर्ग में असंतोष व्याप्त है और यह हड़ताल उसी असंतोष की परिणति है। संयुक्त समिति के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि नियोक्ता मनमाने ढंग से दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों के वेतन में कटौती कर रहे हैं। श्रमायुक्त के आदेशों की अवहेलना करते हुए ठेकेदार तय मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जो निंदनीय है। सभा के दौरान कॉमरेड हांसी शिवानी और कॉमरेड एचएन जोशी का समिति द्वारा सम्मान किया गया। सभा को भोपाल से आए कॉमरेड जसविंदर सिंह, मीनाक्षी गौर, कृष्णा सोनगरा, चरण सिंह और कीर्ति शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन अभिषेक जैन ने किया और आभार प्रदर्शन निखिल मिश्र ने माना।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


