– शराब माफिया पर कार्रवाई का दौर जारी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। नामली पुलिस ने अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को अंग्रेजी व देशी मिलाकर 1706 बल्क लीटर शराब मिली। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार हो गया।
मुखबिर से मिली सूचना पर रतलाम ( Ratlam) जिले के नामली पुलिस ने एमपी 43 सीबी 1123 स्कॉर्पियो की घेराबंदी की। सर्च के दौरान वाहन में छुपाई गई बड़ी खेप मिली। बरामद शराब की कीमत ₹1,43,680 आंकी गई है। वहीं तस्करी में उपयोग की गई ब्लैक स्कॉर्पियो की कीमत लगभग ₹15 लाख बताई जा रही है।
कुल जप्त सामग्री का मूल्य ₹16,43,680 पहुंचता है।
जब्त सामग्री
अंग्रेजी शराब – 446 बल्क लीटर
देशी प्लेन व मसाला – 1260 बल्क लीटर
कुल – 1706 बल्क लीटर
ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन – कीमत ₹15,00,000
एक आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार
पुलिस ने गणेश पिता राजेंद्र नाथ चौहान (उम्र 30 वर्ष), निवासी मुढका थाना बीएनपी देवास को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी ने दिया सख्त संदेश
मामले में रतलाम (Ratlam) एसपी अमित कुमार ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिले में नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई लगातार होगी।


