
– चेन्नई से होगा वाअज़ प्रसारित, रतलाम में विशेष डोम और स्क्रीन के साथ व्यापक इंतज़ाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब अशरा मुबारका के पावन अवसर पर 9 दिनों तक विशेष वाअज़ (प्रवचन) देंगे। यह आयोजन 27 जून से 5 जुलाई तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण रतलाम सहित देश-विदेश के कई शहरों में किया जाएगा।


यह पहली बार है जब रतलाम में अशरा मुबारका के वाअज़ का सीधा प्रसारण हो रहा है। इस आयोजन का नेतृत्व शहर के आमिल साहब डॉ. इलियास भाई कर रहे हैं, जो समूचे कार्यक्रम की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रतलाम में वाअज़ सुनने के लिए 22 हजार से अधिक समाजजनों के जुटने की संभावना है। समाजजनों के ठहरने, भोजन और वाअज़ सुनने की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रत्येक दिन का वाअज़ सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगा। इसमें भाग लेने वाले समाजजन न्याय, बलिदान और इंसानियत की शिक्षाओं पर आधारित प्रवचनों को सुन सकेंगे, जो इमाम हुसैन की कुर्बानी को समर्पित होंगे।



विशेष डोम और तकनीकी व्यवस्था
रतलाम के सैफी बाग परिसर में समाजजनों के बैठने के लिए 100×300 फीट आकार के 5 वॉटरप्रूफ और एसी डोम बनाए गए हैं। इन डोम में कुल 15 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि समाजजन बिना किसी विघ्न के प्रवचन सुन सकें। इन डोमों का निर्माण इंदौर की टीम द्वारा किया गया है। इसके अलावा वाअज़ का सीधा प्रसारण रतलाम के तीन प्रमुख स्थान सैफी मस्जिद (बोहरा बाखल), कलीमी मस्जिद परिसर (सैफी बाग) एवं छोटी बोहरा बाखल (भरावा की कुई) पर भी किया जाएगा। स्थानीय समाजजन प्रमुख मस्जिदों में बैठकर वाअज़ सुनेंगे, जबकि बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए डोम में बैठने की व्यवस्था की गई है।



मेहमाननवाजी में भी दिखी एकजुटता
कार्यक्रम के समन्वयक सलीम आरिफ के अनुसार, दाहोद, बांसवाड़ा, इंदौर, उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों से समाजजन पहुंच चुके हैं। रतलाम के समाजजनों ने मेहमानों के लिए अपने घरों के दरवाज़े खोले हैं, वहीं कई ने होटल और लॉज बुक कर लिए हैं। वाअज़ के बाद मेहमानों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था भी की गई है।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


