




रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के बिरमावल गांव में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। गांव की ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई तीन दुकानों के शटर अज्ञात चोरों ने तोड़े। घटना पुलिस चौकी से महज़ 300 फीट की दूरी पर हुई, जिससे ग्रामीणों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश है।





दुकान संचालक दशरथ रघुनंदन पाटीदार ने बताया कि बदमाशों ने 14 अगस्त 2025 की रात सब्बल से शटर उचकाकर दुकान में घुसे और करीब 50 किलो कॉपर वायर व 150 किलो पुराना स्क्रैप चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 1.92 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान दुकान को भी नुकसान पहुंचा। साथ ही पास में स्थित शांतिलाल मालवीय और पवन पीपाड़ा की दुकानों के ताले भी चोरों ने तोड़े, हालांकि वहां से सामान चोरी नहीं हो सका।सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। तीनों ने मुंह कपड़े से ढक रखे हैं और एक चोर बाहर खड़ा रहकर पहरा देता दिखा, जबकि बाकी दोनों दुकान के अंदर सामान निकाल रहे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर बिलपांक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।








