रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउंड) में 22 से 30 मार्च तक चल रही रतलाम महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में बाबुस एन 81, फॉर यू और अम्बर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। शुरुआत में खिलाड़ियों से अतिथियों के रूप में नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अक्षय संघवी, सपना त्रिपाठी, शक्तिसिंह राठौर, परमानंद योगी, निशा सोमानी, देवश्री पुरोहित, हीना मेहता, स्मिता माहेश्वरी, धीरजकुंवर राठौर, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, किशोरसिंह राठौर आदि ने परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत निलेश पटेल, राकेश मिश्रा, अनुज शर्मा और सोनू यादव ने पुष्पमाला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।


पहला मुकाबला : बाबुस एन 81 बनाम ब्रदर्स टीम के बीच पहला मैच हुआ। बाबुस एन 81 की दमदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। ब्रदर्स टीम की कमजोर जवाबी पारी रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रदर्स की टीम 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 63 रन बना पाई। बाबुस एन 81 ने 86 रनों से दर्ज की बड़ी जीत।
दूसरा मुकाबला : फॉर यू बनाम जवाहर टीम के बीच खेला गया। फॉर यू ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 91 रन बनाए।जवाब में जवाहर की संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए टीम 10 ओवर में 9 विकेट पर 76 रन ही बना सकी। फॉर यू टीम ने रोमांचक मुकाबला 15 रन से अपने नाम किया।
तीसरा मुकाबला : अम्बर बनाम रिलायबल टीम के बीच खेला गया।रिलायबल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए। अम्बर टीम की मजबूत जवाबी पारी देखने को मिली। अम्बर टीम ने 9.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 70 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
ट्रॉफी के पुरस्कार और सम्मान
विजेता टीम : ₹1.51 लाख और ट्रॉफी
उपविजेता टीम : ₹71 हजार और ट्रॉफी
मैन ऑफ द सीरीज : ₹31 हजार और ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : ₹11 हजार और ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : ₹11 हजार और ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : ₹5,100 और ट्रॉफी
मैन ऑफ द मैच : ₹2,100 और ट्रॉफी