रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल को जल्द ही अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिलने जा रही है। एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप के विशेष आग्रह पर उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
यह महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा में हुआ, जब मंत्री चेतन्य काश्यप ने उपमुख्यमंत्री शुक्ल से उनके कक्ष में मुलाकात कर रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन अत्यावश्यक मशीनों की आवश्यकता का मुद्दा उठाया। मंत्री काश्यप ने बताया कि क्षेत्रीय मरीजों को इन सुविधाओं के अभाव में अन्य शहरों में भटकना पड़ता है, जिससे उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है। मंत्री काश्यप की बातों से सहमत होते हुए उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने इस मांग को तत्काल स्वीकार कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शीघ्र सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें लगाई जाएं, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस निर्णय से न केवल रतलाम बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।