रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अनंत चतुर्दशी पर्व पर रतलाम के श्री राधाकृष्ण व्यायामशाला द्वारा इस वर्ष भी परंपरानुसार अखाड़े के साथ भव्य और आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।
व्यायामशाला के संरक्षक अशोक जैन चौटाला और अध्यक्ष कालु रौतेला ने बताया कि इस वर्ष की झांकी में मां दुर्गा को रुद्र रूप में दर्शाया गया है। जिसमें वे अत्याचार और अन्याय के प्रतीक राक्षस महिषासुर का वध करती हुई नजर आएंगी। साथ ही, झांकी में शिव परिवार का भी सुंदर और जीवंत चित्रण किया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।अखाड़े के पहलवान विभिन्न शस्त्रों के साथ हैरतअंगेज शस्त्र कला का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन परंपरागत युद्धकला को जीवंत करने के साथ-साथ दर्शकों में उत्साह और रोमांच का संचार करेगा।व्यायामशाला के उस्ताद मुन्ना पहलवान, मुकेश मोरिया (रतलाम भीम), अशोक रौतेला, रामकिशन पहलवान, बाबु पहलवान, केलाश चौधरी, कालु चौधरी, काकु थम्मार, हिम्मत रौतेला, कोच भुषण कपूर, मोहन पहलवान और हिरा पहलवान ने नगरवासियों से अपील की है कि वे निकलने वाली झांकियों और कलाकारों का उत्साहवर्धन करें और इस धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाएं।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


