रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों का अंजाम हमेशा खतरनाक होता है। ऐसा ही एक मामला रतलाम के दीनदयाल नगर में देखने को मिला, जहां हत्या के आरोपी रितेश मईड़ा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आदतन बदमाश समीर उर्फ मार्बल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में समीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रात में साथ बैठकर पी शराब, फिर कर दिया हमला
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 1:15 बजे समीर उर्फ मार्बल, शंकर, रोशन मईड़ा और रितेश डामर ओसवाल नगर में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जब समीर वहां से जाने लगा, तो रितेश मईड़ा ने उसकी बाइक पीछे से पकड़ ली, जिससे समीर और उसका साथी गिर गए। इसके बाद रितेश ने गुस्से में कहा, “तू हमसे पूछे बिना यहां से कैसे जा सकता है?” इस पर समीर ने जवाब दिया, “मैं तुमसे पूछकर जाऊंगा क्या?”
बस, इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि शंकर और रोशन ने समीर के हाथ पकड़ लिए और रितेश ने कमर के पास चाकू से वार कर दिया। चाकू लगते ही समीर जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पहले भी हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है समीर
समीर कोई आम शख्स नहीं, बल्कि खुद भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह पहले भी दो बार हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है। पिछले साल दिसंबर में उसे तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया था, वहीं शिवरात्रि के एक दिन पहले भी उसके पास से हथियार बरामद हुए थे।
पुलिस ने बताया कि समीर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उसे जिलाबदर करने की फाइल एसपी कार्यालय भेजी जा चुकी है। दूसरी ओर, इस घटना में शामिल आरोपी शंकर और रितेश भी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। इनके खिलाफ पहले से हत्या के मामले दर्ज हैं, जो उनके खतरनाक आपराधिक इतिहास को दर्शाते हैं।
आपराधिक गैंग की रंजिश या कुछ और?
इस वारदात के पीछे पुरानी आपराधिक रंजिश भी एक वजह हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हमला महज शराब के नशे में हुआ झगड़ा था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन एक बात साफ है—अपराध की दुनिया में दोस्ती ज्यादा दिनों तक टिकती नहीं, और जब दुश्मनी बनती है, तो उसका अंजाम बेहद खौफनाक होता है।