रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (SYITS) रतलाम में नए शैक्षणिक सत्र 2025 का आगाज़ माँ सरस्वती और परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री योगीन्द्र सागर जी महाराज के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लेने के साथ हुआ। दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बीटेक, बीबीए, एमबीए, बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी), बीएससी (सीड टेक्नॉलोजी) और बीए एलएलबी(ऑनर्स) के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

समारोह के पहले दिन मुख्य अतिथि बतौर इंदौर संभाग के पूर्व सहायक आयुक्त (GST) विजय सोहनी रहे। उन्होंने स्मार्ट गोल सेटिंग के महत्व पर प्रेजेंटेशन देते हुए विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।
विशेष अतिथि के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से राजेश सोनी, अशोक कुमार साल्वी और अंजना नेमानी ने विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट और आध्यात्मिक उन्नति के टिप्स दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक गोपाल शर्मा “टंच” ने की। समारोह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि बतौर न्यायाधीश नीरज पवैया, विशेष अतिथि पर्यावरण समाजसेवी श्रीमती पवैया और LDM रतनलाल मीणा की उपस्थिति में विभागीय प्रस्तुतियां और पौधारोपण का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर पालिका निगम रतलाम के सहयोग से लगभग 100 पौधे रोपे गए।
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान में जोश
बता दें कि संस्थान में 8 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली, तिरंगे आधारित सेल्फी और वृक्षारोपण गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
किताब के साथ वास्तविक ज्ञान जरूरी – संस्थापक शर्मा
मुख्य अतिथि नीरज पवैया ने विद्यार्थियों को प्रायोगिक शिक्षा को महत्व देने और समाजहित में कार्य करने का संदेश दिया। समूह निदेशक डॉ. गिरीश शाह ने संस्थान की सुविधाओं की जानकारी दी। संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा (टंच) ने कहा, “जीवन में किताबी ज्ञान से ज्यादा वास्तविक ज्ञान को महत्व दें।” चेयरमैन भरत शर्मा “टंच”, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उमेश जी शर्मा और वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सफल आयोजन के लिए स्टाफ का आभार
डीन एकेडमिक गोविंद झंवर ने अतिथियों, विद्यार्थियों और स्टाफ का आभार जताते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। दो दिवसीय इस ओरिएंटेशन को सफल बनाने में सभी विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


