रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के जावरा-मंदसौर फोरलेन पर साधु बनकर आए कुछ बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को बातों में उलझाकर उनसे सोने की ज्वैलरी ठग ली। रिंगनोद थाने की ढोढर चौकी पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के साथ मामले की मुस्तैदी से जांच शुरू कर दी है।
मंदसौर के सीतामऊ फाटक क्षेत्र निवासी कौशल्याबाई माली (60) ने ढोढर पुलिस चौकी में घटनाक्रम को लेकर आवेदन दिया है। कौशल्याबाई ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को मैं और पति रामचंद्र माली बाइक से जावरा बेटी के यहां जा रहे थे। शाम 5 से 6 बजे के बीच फोरलेन पर ढोढर व कलालिया फंटे के बीच पीछे से एक कार आई। उसमें कुछ साधु के वेश में बदमाश बैठे थे। पहले तो उन्होंने पूछा कि यहां साधुओं का आश्रम आसपास कहीं है क्या। हमने कहा कि नहीं मालूम और हम आगे बढ़ गए। कार सवार उन साधुओं ने फिर से पीछा किया और कार पास लाकर रोक दी। बोले कि तुम गुरुजी के दर्शन कर लो। इस बहाने उन्होंने मुझे व पति को 500-500 रुपए का एक-एक नोट दिया कि इससे घर में बरकत रहेगी। इसके बाद उन्होंने बातों-बातों में जाने क्या कर दिया कि हम लोग सुध-बुध ही खो बैठे। उन्होंने हमसे कान के सोने के टॉप्स, लड़ी, मंगलसूत्र और पति का सोने का ताबीज मांगा जो हमने उन्हें दे दिया। फिर उन्होंने कहा कि तुम मुंह पलटाकर हाथ जोड़कर खड़े हो जाओ और हम हो गए। इसके बाद वे साधु कार लेकर वहां से चले गए। काफी देर बाद हमें समझ आया और फिर जावरा में बेटी के यहां आए। उन्हें घटनाक्रम बताया। इसके बाद अब पुलिस चौकी में आवेदन दिया है। मामले में ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी का कहना है कि आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों से साधुओं के भेष में आए कार सवार बदमाशों को तलाशने का काम चल रहा है।