– अलसुफा के आतंकी की गिरफ्तारी पर सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र टीआई और आरक्षक राहुल बने हैड कांस्टेबल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। आतंकी संगठन अलसुफा का फरार आरोपी की गिरफ्तारी के मामले में उल्लेखनीय बहादुरी और तत्परता का प्रदर्शन करने वाले रतलाम जिले के दो पुलिसकर्मियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति (Out-of-turn Promotion) से सम्मानित किया गया है। यह आदेश सोमवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जारी किया है।

गौरतलब है कि 2 अप्रैल 2025 को रतलाम के थाना स्टेशन रोड क्षेत्र अंतर्गत शेरनीपुरा में सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रघुवंशी और आरक्षक राहुल जाट ने आतंकवाद निरोधक एजेंसी (एनआईए) द्वारा पांच लाख रुपये के इनामी फरार आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया था। इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा उच्च स्तरीय पदोन्नति प्रदान की गई है। यह पदोन्नति उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर आधारित है, जिसे क्रम से पूर्व पदोन्नति समीक्षा समिति ने जांचा-परखा और उनकी सिफारिशों को स्वीकार करते हुए पुलिस रेग्युलेशन अंतर्गत यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय कार्य पर सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रघुवंशी को टीआई (निरीक्षक) पर पदोन्नत करते हुए (रतलाम जिला बल) में तैनाती की गई है। इसी प्रकार आरक्षक राहुल जाट को प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत करते हुए वर्तमान पदस्थापना रतलाम जिला बल में की गई है।
प्रशंसा योग्य साहस
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह कार्य पुलिस विभाग के साहस, प्रतिबद्धता और कर्तव्यपरायणता का उदाहरण है। ऐसे कर्मचारी जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों से ऊपर उठकर कार्य करते हैं, वे न केवल विभाग का गौरव बढ़ाते हैं बल्कि समाज में विश्वास भी मजबूत करते हैं।

