– एमडी के आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर, पूछताछ है जारी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नशे के कारोबार बंद करने के लिए रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। स्टेशन रोड थाना पुलिस नै मुखबिर से सूचना मिलने पर जावरा फाटक क्षेत्र से दो तस्करों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स और कार जब्त की। इसी प्रकार एक शराब के तस्कर से 90 हजार से अधिक लागत की शराब जब्त की है।

स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार से एमडी ड्रग्स लेकर दो युक्क जावरा फाटक क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार रुकवाई और दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम असद (32) पिता आबिद अली निवासी महपुरा पटेलवाड़ी जिला शाजापुर और हुसैन (44) पिता राशिद खान निवासी बोहरा बाखल बताया। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी असद पीने के लिए एमडी ड्रग्स लेकर आया था। जब्त की गई एमडी ड्रग्स की कीमत 1 लाख रुपए बताई गई है। वहीं जब्त कार की कीमत 4 लाख रुपए है।
रिमांड में लेकर की जा रही पूछताछ
स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें तीन तक रिमांड पर रखने के निर्देश मिले हैं। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी आरोपी हुसैन एमडी ड्रग्स का नशा करता है और आरोपी असद उसका साथी होकर वहीं शाजापुर क्षेत्र से एमडी ड्रग्स लेकर आया था।
गुजरात ले जा रहे आरोपी को शराब के साथ पकड़ा
रतलाम स्टेशन रोड पुलिस ने भक्तन की बावड़ी रोड से गुजर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास तीन बैग में अवैध रूप से रखी शराब जब्त की गई। तीनों बैग में 56 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब थी। इसकी कीमत 90 हजार 840 रुपए बताई गई है। स्टेशन रोड पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लेकर पैदल जा रहे विवेकानंद (55) पिता मारुति खंदारे निवासी जवाहर नगर कोल्हापुर (महाराष्ट्र) को पकड़ा। पुलिस ने उसके कब्जे से 56.82 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोवा से शराब लेकर भावन नगर (गुजरात) जा रहा था। स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।