रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के रावटी स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सोनी की गुंडागर्दी और प्रिंसिपल मनाली ओझा द्वारा पैरेंट्स को पुलिस कमिश्नर की पत्नी बनकर धमकाने के मामले में अब ABVP ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) मैदान में उतर चुकी है। परिषद ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन कर डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और ग्रामीणों ने भी जमकर विरोध जताया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मनाली ओझा जो दो दिन पहले खुद को पुलिस कमिश्नर की पत्नी बताकर पैरेंट्स को धमका रही थी, उसके द्वारा सार्वजनकी रूप से माफी मांगते हुए कहा कि अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।

रतलाम के रावटी में श्री जैन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सोनी की गुंडागर्दी और प्रिंसिपल द्वारा पैरेंट्स को धमकाने का वीडियो वायरल हो चुका है। प्राइवेट स्कूल द्वारा टीसी नहीं देने व पैरेंट्स से अभद्रता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया। पदाधिकारी स्कूल में धरने पर बैठ गए। स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रिंसिपल बात करने आई तो स्कूल डायरेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

अभाविप के साथ ग्रामीण भी प्रदर्शन में शामिल हुए। करीब दो घंटे तक सभी स्कूल परिसर में बैठ नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ते देख रावटी थाना प्रभारी दीपक मंडलोई व तहसीलदार वंदना किराड़े पहुंचे। सभी को समझाने की कोशिश की। लेकिन कोई भी मानने के लिए तैयार नहीं था। प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रिंसिपल मनाली ओझा ने छात्र के पैरेंट्स व अभाविप से माफी मांगी। प्रिंसिपल ने कहा कि दोबारा ऐसी घटना नहीं होगी। अधिकारियों को कहना था कि जो भी समस्या है या ज्ञापन देने आए तो वह तो बताना पड़ेगा। लेकिन सभी स्कूल डायरेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद सभी माने। फिर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि समय रहते छात्र की टीसी स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं देने व स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन किया जाएगा। तहसीलदाल वंदना किराड़े बताया कि टीसी नहीं देने व अभद्रता को लेकर ज्ञापन सौंपा है। टीम गठित कर जो भी बिंदु बताए उसकी जांच की जाएगी।
5 दिन का परिषद ने दिया अल्टीमेटम
अभाविप के जनजातीय प्रमुख दिलीप खड़िया ने बताया कि इस तरह की गुंडागर्दी निजी स्कूल द्वारा किसी भी पालक के साथ नहीं करना चाहिए। स्कूल के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। 5 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
स्कूल डायरेक्टर की गुंडई का यह था मामला
रतलाम के रावटी स्थित जैन पब्लिक स्कूल में अपने भतीजे की टीसी लेने गए बड़े पिता ईश्वरलाल गुर्जर को स्कूल डायरेक्टर ने धमकाया। बड़े पिता ने आरोप लगाया था कि वीडियो बनाने लगा तो धक्का मार बाहर कर दिया। स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें कहा कि मेरे पति कमिश्नर है। मैं किसी से नहीं डरती। एक फोन करुंगी तो वह यहां आ जाएंगे। बड़े पिता ने रावटी थाने व संकुल प्रिंसिपल को लिखित में शिकायत की है। स्कूल में हुई बहसबाजी व हंगामे का वीडियो भी सामने आया था।