सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। सोमवार तड़के करीब चार बजे पुलिस थाने का वाहन बायपास स्थित पिपलौदा चौराहा के पास असंतुलित होकर खाई में गिर गया। वाहन को बाहर निकालने के लिए पुलिस को लगभग एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार जेसीबी की मदद से वाहन को खाई से बाहर निकाला गया और थाने पहुंचाया गया।
दुर्घटना में वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके टायर व ट्यूब भी फट गए। हादसे में चालक और आरक्षक को मामूली चोटें आईं। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन चालक और आरक्षक दोनों अधिक नशे की हालत में थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों ने इस आरोप से इंकार करते हुए घटना को सामान्य बताते हुए इसे वाहन के असंतुलित होकर गिरने का मामला बताया।
रात में गश्त के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सैलाना थाने के आरक्षक मुरली कटारिया और प्राइवेट वाहन चालक कालु मुनिया बायपास पर रात में गश्त कर रहे थे। इस दौरान अचानक वाहन असंतुलित होकर पलट गया और खाई में गिर पड़ा।
पहले ट्रैक्टर, फिर जेसीबी से निकाला वाहन
शुरुआत में वाहन को ट्रैक्टर की मदद से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन कीचड़ अधिक होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और जेसीबी बुलाकर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद वाहन को बाहर निकाला गया।
थाना प्रभारी ने दी सफाई
थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि वाहन चालक और आरक्षक चाय पी रहे थे। इस दौरान वाहन ढलान पर खड़ा होने के कारण खाई में खिसककर गिर गया। फिलहाल वाहन को जेसीबी से निकाल लिया गया है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


