रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम पुलिस का ‘एक दिवस, एक रोड’ अभियान मोचीपुरा से शैरानी पुरा तक चलाकर विशेष कार्यवाही की गई। खास बात यह रही कि बीच सड़क पर खड़े वाहनों के चालान बनाए, वहीं तीन वाहनों से अमानक साइलेंसर निकालकर जब्त किए गए।
यातायात थाना प्रभारी नीलम चौंगड एवं टीम ने पेट्रोलिंग करते हुए यातायात में बाधा बन रहे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। दुकान संचालकों को अपनी दुकानों के सामने निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करने की हिदायत दी गई। वहीं जो वाहन सड़क पर खड़े पाए गए, उनके मालिकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा पाए जाने पर वाहन जब्त करने की सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोचीपुरा चौराहे पर विशेष चेकिंग के दौरान तीन अमानक साइलेंसर वाले वाहनों के साइलेंसर जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। रतलाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अपने वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्क करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग दें।