12.4 C
Ratlām

Ratlam Press Club : मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ का पहला आईएसओ प्रमाणित प्रेस क्लब बना रतलाम

- मंत्री चैतन्य काश्यप ने सौंपा आईएसओ प्रमाण पत्र, कलेक्टर मीशा सिंह व एसपी अमित कुमार रहे विशेष रूप से मौजूद

Ratlam Press Club

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम प्रेस क्लब (Ratlam Press Club) ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अपने सदस्यों के हित में सतत कार्य, अनुशासित कार्यप्रणाली और गुणवत्ता के उच्च मानकों के चलते रतलाम प्रेस क्लब (Ratlam Press Club) को आईएसओ (ISO) प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही यह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों का पहला आईएसओ प्रमाणित प्रेस क्लब बन गया है।

भव्य समारोह में हुआ प्रमाण पत्र वितरण

20260128 070209

आईएसओ प्रमाणीकरण के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब भवन में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप (MSME Minister Chaitanya KashyapMSME Minister Chaitanya Kashyap) ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर मीशा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मंत्री चैतन्य काश्यप (MSME Minister Chaitanya Kashyap), कलेक्टर मीशा सिंह (Collector Meesha Singh) और एसपी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से रतलाम प्रेस क्लब (Ratlam Press Club) के पदाधिकारियों को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया। समारोह के दौरान ढोल-नगाड़ों और संगीत की धुनों पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया।

आईएसओ प्रमाणन गुणवत्ता और विश्वसनीयता का प्रतीक

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चैतन्य काश्यप (MSME Minister Chaitanya Kashyap) ने कहा कि आईएसओ प्रमाणीकरण गुणवत्ता, अनुशासन और विश्वसनीयता का अंतरराष्ट्रीय प्रतीक है। यह उपलब्धि रतलाम प्रेस क्लब (Ratlam Press Club) की जिम्मेदारियों को और बढ़ाती है। अब क्लब को पत्रकारिता की गुणवत्ता को और ऊंचाइयों तक ले जाने तथा समाज के प्रति अपनी भूमिका को अधिक सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास करना होगा।

अध्यक्ष ने बताया उपलब्धि का महत्व

स्वागत भाषण में रतलाम प्रेस क्लब (Ratlam Press Club) के अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने कहा कि आईएसओ प्रमाणन के साथ रतलाम प्रेस क्लब (Ratlam Press Club) को अंतरराष्ट्रीय मानकों की मान्यता मिली है। यह न केवल क्लब की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करेगा, बल्कि पत्रकारों के हितों की रक्षा और पेशेवर मूल्यों को मजबूत करने की नई जिम्मेदारियां भी जोड़ता है। अतिथियों का स्वागत क्लब सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी, दिलजीतसिंह मान तथा कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति मिश्रा ने किया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत बनी उपलब्धि

आईएसओ प्रमाणीकरण के साथ रतलाम प्रेस क्लब ने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन, जिम्मेदारी और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के बल पर अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त की जा सकती है। यह उपलब्धि पूरे संभाग के पत्रकार संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत मानी जा रही है।

ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित

समारोह में सह सचिव हेमंत भट्ट, वरिष्ठ सदस्य दिनेश दवे, चंद्रशेखर सोलंकी, किशोर जोशी, निलेश बाफना, शुभ दशोत्तर, मानस व्यास, चेतन्य शर्मा, सिकंदर पटेल, धरम वर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य आरिफ कुरैशी, गोविंद उपाध्याय, अदिति मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, दिलीप पाटनी, राजेश मूणत, सुरेंद्र जैन, राजेश जैन, पूर्व सचिव रमेश टांक, अरुण त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं सदस्य मौजूद रहे।

आईएसओ समारोह के बाद गणतंत्र दिवस का उत्सव

आईएसओ प्रमाणन समारोह के पश्चात प्रेस क्लब परिसर में गणतंत्र दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों, शेरो-शायरी, गजलों और कविताओं की प्रस्तुति दी गई। पूरे माहौल में राष्ट्रप्रेम और उत्साह की झलक देखने को मिली। पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि को रतलाम की पत्रकारिता के लिए मील का पत्थर बताया।


Website Design By

KAMAKSHI WEB

CONTACT : +91-9753910111


 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!