रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। एमडी के साथ पकड़ाए रतलाम (Ratlam) जिला भाजपा (Bjp) अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष इमरान हुसैन उर्फ इमरान सुपर व उसके साथी को जेल भेज दिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि पीने के लिए एमडी जावरा (Jaora) से लेकर आए थे। जावरा (Jaora) में उन्होंने अजहर पिता वहीद खान निवासी केलूखेड़ी थाना बस्खेड़ाकलां से एमडी खरीदी थी। पुलिस (police) ने अजहर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। खास बात यह है कि शातिर आरोपी इमरान हुसैन उर्फ इमरान सुपर भाजपा का पदाधिकारी रह चुका है। इसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड थाना एसआई विजय बामनिया ने बताया कि आरोपी अजहर की तलाश में पुलिस (police) ने उसके गांव केलूखेड़ी से लेकर आसपास के जिलों में भी दबिश दी है लेकिन वह अब तक पुलिस (police) के हाथ नहीं लगा है। प्रतापनगर क्षेत्र में भी पुलिस (police) टीम नजर रख रही है। क्षेत्र में देर रात को घूमने वालों से पूछताछ कर रहे हैं।
3.71 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था
3 नवंबर 2025 को रतलाम (Ratlam) के प्रतापनगर तिराहे पर कार से जा रहे कयामुद्दीन (48) पिता नसरुद्दीन खान निवासी वेदव्यास कॉलोनी और इमरान उर्फ इमरान सुपर (36) पिता मेहमूद हुसैन निवासी शहर सराय को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 3.71 ग्राम एमडी मिली थी। जिसकी कीमत 4 हजार रुपए है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन्हें प्रताप नगर क्षेत्र में सम्यक रेसीडेंसी स्थित दोनों के फ्लैट पर लेकर गई थी। वहां से इनकी आईडी और गाड़ी के दस्तावेज जब्त किए थे।
तस्करी का नया रास्ता बना एक्सप्रेस-वे
रतलाम (Ratlam) के पास से से गुजरने वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तस्करी का नया रास्ता बन रहा है। पिछले महीने अक्टूबर में एक्सप्रेस-वे पर एक कार टकराई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में 2 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब भरी थी और बोतलों पर फॉर सेल इन हरियाणा लिखा था। 13 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग ने मंदसौर जिले के गरोठ के पास एक्सप्रेस-वे पर बरड़िया अमरा के पास से 1500 किलो डोडा चूरा पकड़ा था। पुलिस (police) को अब एक्सप्रेस-वे को तस्करी का रास्ता बनने से रोकना होगा। इसके लिए लगातार चेकिंग जरूरी है। रतलाम एसपी (Ratlam Sp) अमित कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज (Vandematram News) से चर्चा कर बताया कि एक्सप्रेस-वे के हमारे क्षेत्र के एंट्री पॉइंट पर चेकिंग की जा रही है। जावरा (Jaora) ने काम शुरू कर दिया है बाकी थानों को भी कहा है। चेकिंग में पूरी सख्ती बरती जाएगी। रतलाम (Ratlam) जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस साल 10 माह में 182 तस्करों से ढाई करोड़ से ज्यादा का नशा पकड़ा है। इसमें 2 किलो 192 ग्राम एमडी, 90 किलो 57 ग्राम ब्राउन शुगर, 7 किलो 282 ग्राम अफीम, 3 हजार 67 किलो 245 ग्राम डोडा चूरा और 39 किलो 312 ग्राम गांजा शामिल है।


