रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रोटरी क्लब रतलाम डायमंड एवं रोटरी क्लब प्लैटिनम के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी रामकृष्ण परमहंस आश्रम में विश्व वरिष्ठ जन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. त्रिदीप बैनर्जी रहे साथ ही कॉमरेड एमएल नागावत और जनवादी लेखक संघ के रणजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान रतलाम शहर को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवान्वित करने वाले वरिष्ठजनों को रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें जन चेतना स्कूल के एमएल दुबे, आर्य समाज के प्रधान भगवानदास अग्रवाल, पूर्व पैथोलॉजिस्ट डॉ. एनके शाह, मध्यप्रदेश एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अमानत खान, पूर्व खेल अधिकारी जॉस चाको, रंगकर्मी ओपी मिश्र, डॉ. केपी सोनी, शिक्षाविद् डॉ. पूर्णिमा शर्मा, आशा श्रीवास्तव, एमएल भाटी का सम्मान किया। सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, गीता दुबे और सचिव वंदना सोनी ने किया।


वरिष्ठजनों का सम्मान, रतलाम का सम्मान
मुख्य अतिथि डॉ. बैनर्जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रतलाम की पहचान जिन वरिष्ठजनों से है, उनका सम्मान वास्तव में रतलाम का सम्मान है। उन्होंने वरिष्ठजनों की बैंकों और अन्य कार्यालयों में हो रही उपेक्षा का भी जिक्र किया और रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत पुनः प्रारंभ करने की मांग की। डॉ. बैनर्जी ने सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस विषय पर सरकार को पत्र एवं ज्ञापन सौंपें।
संबोधन और सहभागिता
कॉमरेड एमएल नागावत और रणजीत सिंह ने भी वरिष्ठजनों को प्रेरक संबोधन दिया। कार्यक्रम में शोभा नैनानी, ऊषा दुबे, कमला गुप्ता, कीर्ति शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत सोचे, पद्माकर पागे, राहुल श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, उत्सव दुबे, पुष्पराज सिंह, कला डामोर और चरणसिंह यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। अतिथियों को रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और गीता दुबे ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।