रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में स्वास्थ्य, जागरूकता और सामाजिक कर्तव्यबोध को एक साथ जोड़ते हुए गढ़ कैलाश प्रखंड द्वारा आयोजित ‘रन फॉर हेल्थ’ कार्यक्रम उत्साह और ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशा-मुक्त रखने, ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचना था। खास बात यह रही कि इस दौड़ में न केवल युवा वर्ग, बल्कि मातृशक्ति की भी उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली, जिससे पूरे आयोजन में एक प्रेरक और सकारात्मक माहौल बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित मार्ग पर धावकों को रवाना करने के साथ हुई। रास्ते भर प्रतिभागी ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’, ‘पर्यावरण बचाओ’, ‘ट्रैफिक नियम अपनाओ – जीवन सुरक्षित बनाओ’ जैसे संदेशों के साथ दौड़ते हुए आगे बढ़े। जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित करना है, ताकि युवा वर्ग स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाने के लिए प्रेरित हो सके।
बालक वर्ग में पीयूष कोशरिया प्रथम
दौड़ के विभिन्न आयु वर्गों में दमदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बालक वर्ग में पीयूष कोशरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनिल भूरिया दूसरे स्थान पर रहे, जबकि नितिन प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीनों विजेताओं को कार्यक्रम के बाद सम्मानित किया गया।
बालिका वर्ग में सीमा डामोर ने मारी बाजी
बालिका वर्ग की प्रतियोगिता भी बेहद रोचक रही। सीमा डामोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। आरती गामड़ द्वितीय स्थान पर रहीं तथा सुनेना सारवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बालिकाओं को पुरस्कार के साथ भगवा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल का सराहनीय सहयोग
कार्यक्रम के सुचारु संचालन में निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायकगण में जितेन्द्र धुलिया, दुर्गा शंकर भोंसले, प्रह्लाद बेरागी, दुर्गा डामोर, निर्मला डामोर और अजय भूरिया शामिल रहे। प्रत्येक ने निष्पक्षता और अनुशासन के साथ प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया।
प्रोत्साहन प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान
उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इनमें आकाश, दिव्यांश पाल, मंजीलाल प्रजापत, दुर्गा चोहान, रोनक चारपोटा, सेवाराम गड़ावा, भानु और नोशिन का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इन प्रतिभागियों की सक्रियता ने दौड़ में ऊर्जा और उत्साह को और बढ़ाया।
गणमान्य की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशा-मुक्त समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। ट्रैफिक नियमों का पालन और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता आज की प्रमुख आवश्यकता है।कार्यक्रम में कई गणमान्य अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला सेवा प्रमुख एवं प्रखंड पालक अनिल रोतेला, जिला सह साप्ताहिक मिलन एवं प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा, जिला सह सुरक्षा प्रमुख नक्श परासिया, जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख, रिक्की सेन, प्रखंड अध्यक्ष राहुल पाटीदार, उपाध्यक्ष नानू पांचाल, सह मंत्री मनीष गेहलोत, संयोजक बलराम देशमुख, गो-रक्षा प्रमुख रोहित पवार, विद्यार्थी प्रमुख कृष पोरवाल, सह विद्यार्थी प्रमुख रोहन बंजारा, प्रचार प्रसार प्रमुख महेश लाला, सामाजिक समरसता प्रमुख गौरव पाटीदार और धर्माचार्य संपर्क प्रमुख राजेश शर्मा शामिल रहे। इनके साथ-साथ खंड से नैतिक दक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह ने बढ़ाई प्रतिभागियों की खुशी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने कहा कि समाज सुधार और जनजागरूकता की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है। आगे भी इसी तरह के रचनात्मक और जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। दौड़ सम्पन्न होने के बाद सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और उन्हें भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की अपील की, ताकि युवा वर्ग में स्वास्थ्य, जागरूकता और सकारात्मक गतिविधियों के प्रति रुझान बढ़े।


