
– 32 वर्षीय राधा के रूप में हुई शिनाख्त, चौकीदार ने सरपंच को दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के जुलवानिया ग्राम में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मुंशीपाड़ा मार्ग के किनारे जंगल में एक महिला की लहूलुहान अवस्था में लाश मिली। महिला के शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त मिले और सिर पर गहरी चोट का निशान था, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला नृशंस हत्या का प्रतीत हो रहा है।


महिला की पहचान 32 वर्षीय राधा पति तेजराम निवासी ग्राम रामपुरिया के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राधा पहले अपने पति को छोड़ चुकी थी और वर्तमान में किसी अन्य पुरुष के साथ रह रही थी। ग्राम के चौकीदार रमेश मईड़ा को सबसे पहले जंगल में शव दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल सरपंच छोटू भाभर को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया। ग्रामीणों के अनुसार महिला की हत्या गोली मारकर या किसी धारदार हथियार से की गई हो सकती है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। महिला के निजी जीवन से जुड़े पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


