रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में बीती देर रात गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान रतलाम पुलिस ने एक बिना नंबर की मोडिफाइड स्कोडा कार जब्त की है। कार चालक न केवल तेज रफ्तार और लहराते हुए वाहन चला रहा था, बल्कि उसके साइलेंसर से पटाखों जैसी तेज आवाज भी आ रही थी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देशन में शहर में रात्रिकालीन गश्त और विशेष चेकिंग अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना है। इसी क्रम में थाना स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एक सफेद रंग की स्कोडा कार संदिग्ध हालत में दिखाई दी। कार तेज रफ्तार से लहराते हुए चल रही थी और उसके साइलेंसर से असामान्य तेज आवाज (फटाकों जैसी) आ रही थी। पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे रोकने में सफलता प्राप्त की।
चालक मुंबई का रहने वाला
वाहन चालक की पहचान अरबाज (29) पिता आसिफ सैयद निवासी बोरीवली ईस्ट, मुंबई के रूप में हुई। पुलिस जांच में पाया गया कि चालक खतरनाक और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को गंभीर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो रहा था। इसके अलावा वाहन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।
दर्ज हुए प्रकरण और कानूनी कार्रवाई
थाना स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी चालक अरबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी के खिलाफ धारा 281 भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 112/183(1), 184 मोटर वाहन अधिनियम धारा 190(2), 77/177, 120/190(2) सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989, धारा 15 मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम साथ ही, बिना नंबर की स्कोडा कार को जप्त कर थाने में रखी है।
पुलिस की आमजन से अपील
रतलाम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार, लापरवाही या खतरनाक तरीके से वाहन चलाना न केवल स्वयं चालक के लिए, बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।