– लंबे समय से फेरबदल की थी सुगबुगाहट, थानों की अरसे बाद सर्जरी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम एसपी अमित कुमार ने अवकाश से लौटकर बीती देर शाम रतलाम जिले के आधा दर्जन प्रभारियों की नए सिरे से बसावट की है। खास बात यह है कि जिन थाना प्रभारियों को हटाया है उनके खराब रिपोर्ट कार्ड के आधार पर कार्रवाई हुई है। रतलाम एसपी अमित कुमार को रतलाम जिले की कमान संभालते हुए 5 माह बीत चुके हैं। इस दौरान रतलाम एसपी कुमार ने थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कई मर्तबा नोटिस और निर्देश दिए। इसके बावजूद थानों में जमे प्रभारी मनमानी रवैया अपनाए हुए थे। अचानक से हुए फेरबदल से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हालांकि पिछले कई दिनों से थानों प्रभारियों के बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने मंगलवार रात जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। शहर के माणकचौक थाना प्रभारी समेत जिले 6 थानों के प्रभारी बदल दिए है। दो चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर किया है। माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया को सैलाना भेज दिया है। इनके स्थान पर हाट की चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनुराग यादव को थाने की कमान सौंपी है। सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार को बाजना, शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को सरवन, बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री को महिला थाना रतलाम, सैलाना थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे को कंट्रोल रूम प्रभारी रतलाम, कंट्रोल रूम प्रभारी मोहनसिंह आर्य को शिवगढ़, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ को एसपी ऑफिस रतलाम, हाट की चौकी प्रभारी एसआई अनुराग यादव को थाना प्रभारी माणकचौक, बिरमावल चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया को हाट रोड चौकी प्रभारी नियुक्त किया है।