रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दीपोत्सव के बीच बीती रात रतलाम एसपी अमित कुमार ने जिले के पुलिस महकमे में व्यापक तबादला आदेश जारी कर सर्जरी की है। एसपी अमित कुमार ने मंगलवार रात 17 थाना प्रभारियों को नए थानों की जिम्मेदारी दी है, वही 4 थाना प्रभारियों को लाइन भेज दिया है। कुल 21 टीआई और एसआई का स्थानांतरण एक साथ होने पर महकमे में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इस बड़े तबादला सर्जरी में रतलाम शहर के चारों मुख्य थाने, यातायात थाना और कई ग्रामीण थाने शामिल हैं।
रतलाम शहर के थानों में बड़े स्तर पर परिवर्तन
जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रपाल सिंह जादौन को स्टेशन रोड थाना भेजा गया। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव अब दीनदयाल नगर थाना संभालेंगे। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी को नामली थाना की जिम्मेदारी दी गई। स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी को बड़ावदा थाना में पदस्थ किया गया। दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर अब बाजना थाना प्रभारी होंगे। यातायात थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ को पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि राजशेखर वर्मा को नया यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।
ग्रामीण थानों में भी फेरबदल
नामली थाना प्रभारी रमेश कोली को पिपलौदा थाना की कमान सौंपी गई। सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया अब रावटी थाना प्रभारी होंगे। पिपलौदा थाना प्रभारी प्रकाश गड़रिया को जिला विशेष शाखा में पदस्थ किया गया। रावटी थाना प्रभारी दीपक मंडलोई को जावरा शहर थाना का प्रभार मिला। कालूखेड़ा थाना प्रभारी लिलियन मालवीय और आलोट थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान को पुलिस लाइन भेजा गया है।
नए चेहरों को भी मिली जिम्मेदारी
कार्यवाहक निरीक्षक पतिराम डाबरे को माणकचौक थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी अब औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम का प्रभार संभालेंगे। कार्यवाहक निरीक्षक मुनेंद्र गौतम को आलोट थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिला विशेष शाखा प्रभारी पिंकी अजनार को सैलाना थाना प्रभारी बनाया गया। एसआई शांतिलाल चौहान और कार्यवाहक एसआई मुकेश यादव को जावरा शहर थाना में पदस्थ किया गया है।


