रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट जसवंत सिंह सोढ़ी ने जानकारी दी कि नव-निर्वाचित परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

रतलाम औद्योगिक थाना क्षेत्र की थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने मुख्य अतिथि बतौर प्रेरक संबोधन में छात्रों को आत्मविश्वास और आत्म-प्रेम के साथ अपनी रुचियों को पहचानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनका ओजस्वी भाषण छात्रों के लिए अत्यंत मार्गदर्शक रहा। समारोह में छात्रों ने स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इसी अवसर पर कक्षा पांचवीं के छात्र जिष्णु दवे को रुद्राक्ष संकलन के क्षेत्र में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाने एवं दुर्लभ रुद्राक्षों के संग्रह हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुनीता राठौर, प्रधान अध्यापिका पूनम गांधी, विद्यालय मैनेजमेंट के सेक्रेटरी कश्मीर सिंह सोढ़ी तथा सदस्य किशन सिंह सोढ़ी, बलवीर सिंह सोढ़ी, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, दिलीप सिंह सोढ़ी, तारण सिंह सोढ़ी और वीरेंद्र सिंह सोढ़ी उपस्थित रहे। समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी परिषद के छात्र तथा उनके पालकगण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। संचालन सीमा उपाध्याय ने किया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


