रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में “देसी डे” के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में सजधज कर लोकसंस्कृति की झलक प्रस्तुत की।


कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, एमबीए, बीबीए, बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी/सीड) एवं बीएएलएलबी विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने गुजराती, राजस्थानी और काठियावाड़ी वेशभूषा में समूह नृत्य, लोकगीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंग बिखेरे।

‘क्षितिज 2025’ पोस्टर का अनावरण
इस अवसर पर महाविद्यालय के वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट इवेंट ‘क्षितिज 2025’ के पोस्टर का भी अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा (टंच) बाउजी उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि संस्था के चेयरमैन भरत शर्मा (टंच) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से किया गया।
आयोजन समिति और संयोजन
कार्यक्रम का संयोजन प्रो. अंशिता शर्मा, प्रो. चन्द्रशेखर सोनी, प्रो. मिमांसा मिश्रा, प्रो. मनीषा राठौर एवं प्रो. नमिता शर्मा ने किया। मंच संचालन प्रो. गोविन्द झंवर और प्रो. पल्लवी शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडमिन प्रभारी हेमेन्द्र सिंह बारोट, अंशुमा चौहान, मनीष सोलंकी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
श्रेष्ठ प्रतिभाओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम के समापन पर सर्वोत्तम वेशभूषा का खिताब महेश शर्मा (BBA तृतीय वर्ष) और करिश्मा चौहान (बी.टेक CS तृतीय वर्ष) को दिया गया।
बेस्ट डांस स्टेप्स श्रेणी में अंकित बैरागी (BA LLB प्रथम वर्ष) एवं राजश्री पांचाल (B.Sc प्रथम वर्ष) को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मिस्टर देसी डे का खिताब श्याम राठौर (बी.टेक CS द्वितीय वर्ष) तथा मिस देसी डे का खिताब अक्षरा तिवारी (BBA प्रथम वर्ष) को प्रदान किया गया। अंत में संस्था के वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।