रतलाम/जावरा, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के जावरा तहसील के ग्राम लोहारी स्थित डाकघर में कार्यरत नदंराम सूर्यवंशी को उत्कृष्ट सेवा और नवाचारपूर्ण कार्य के लिए भारत सरकार के डाक विभाग की ओर से वर्ष 2025 का “मेघदूत अवार्ड” प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार केंद्रीय मंत्री (दूरसंचार) ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुजरात में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नदंराम सूर्यवंशी को डाक सेवाओं में उनके उल्लेखनीय योगदान, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर संचार व्यवस्था और ग्राहकों को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया। मेघदूत अवार्ड डाक विभाग द्वारा उन कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में असाधारण दक्षता, पारदर्शिता और जनसेवा की मिसाल कायम की हो। नदंराम सूर्यवंशी की इस उपलब्धि से रतलाम जिले और जावरा क्षेत्र का नाम गौरवान्वित हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सहकर्मियों और ग्रामीणों ने उन्हें इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है।
क्यों दिया जाता है मेघदूत अवार्ड ?
मेघदूत अवार्ड भारतीय डाक विभाग का सर्वोच्च सम्मान है, जो प्रत्येक वर्ष सीमित संख्या में उत्कृष्ट कर्मियों को दिया जाता है। इसका उद्देश्य डाक सेवाओं में गुणवत्ता, नवाचार और जनसंपर्क को बढ़ावा देना है।


