रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रक्षाबंधन के त्योहार पर रतलाम शहर में चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाया। सूने मकानों का फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़े और नकदी व गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार रिश्तेदारों के घर त्योहार मनाने गए थे।
शिक्षक के घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी
डीडी नगर थाना क्षेत्र के साईं रेसिडेंसी में रहने वाले शिक्षक राजेश माहेश्वरी रक्षाबंधन पर परिवार सहित गांव रिंगनोद गए हुए थे। सोमवार सुबह 8:30 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य गेट के दोनों ताले टूटे हैं और भीतर का सामान बिखरा पड़ा है। चोर सोने की अंगूठी, चेन, बिछुड़ी, पायजेब और 35–40 हजार रुपये नकद ले गए। सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

स्टेशन रोड क्षेत्र में दो और मकानों पर धावा
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में भी दो चोरी की घटनाएं हुईं। पहली रुद्राक्ष कॉलोनी में फाइनेंस कंपनी में कार्यरत सुनील परमार के सूने घर से बदमाश चोर चांदी की पायजेब, कंदोरा, बिछिया, सवा तीन ग्राम की सोने की अंगूठी और लगभग 10 हजार रुपये ले गए। दूसरी वारदात ओंकार रेसिडेंसी निवासी रेलकर्मी रमेश सोलंकी के निवास पर हुई। यहां से चोर जेवर और नकदी ले उड़े। उस समय रमेश ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी मायके त्योहार मनाने गई हुई थीं।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
तीनों मामलों में पीड़ितों ने थानों में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थलों की जांच की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। लगातार हो रही चोरियों से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।