रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के शास्त्री नगर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र अमान खान (16) पर हुए चाकू हमले के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी उसी स्कूल का छात्र हैं और जबकी दो आरोपी वारदात के समय के बाहर से बुलवाए गए थे फिलहाल तीनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों ने रतलाम के बाजार से डेढ़ सौ रुपए में चाकू वारदात से पहले खरीदा था।
बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद अमान घर जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसे स्कूल का एक साथी और उसके दो दोस्त मिले। उन्होंने अमान को साईं मंदिर तक साथ चलने के लिए कहा। वहां पहुंचने पर बाहरी लड़के ने अचानक अमान के पेट में चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे करीब डेढ़ इंच गहरा घाव हुआ। घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी की थी।
पुराना विवाद बना जानलेवा हमले का कारण
मंगलवार को वारदात में घायल कक्षा 11वीं के 16 वर्षीय छात्र को चाकू लगने के बाद वह जान बचाने के लिए स्कूल की तरफ दौड़ा था। स्कूल के वॉचमैन को वारदात बताई थी।चाकू मारते हुए की वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घायल छात्र अयान खान निवासी नाहरपुरा ने बताया था कि श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में वह पढ़ाई करता है। एक माह पहले उसी के स्कूल के कक्षा 11 के अन्य सेक्शन में पढ़ने वाले छात्र से चढ़ाव से उतरते समय धक्कामुक्की हुई थी। उस समय आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले में गंभीरता नहीं अपनाना एक बड़ी वारदात का कारण बनी।
भक्तन की बावड़ी के पास फेंका था चाकू
रतलाम के स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और रोडवेज बस स्टैंड से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने भक्तन की बावड़ी के पास मेन रोड के किनारे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।



 
                                    