रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कालूखेड़ा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। कक्षा 12वीं की छात्रा चेतना कुंवर (17) कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है।
चेतना अपनी बड़ी बहन रानू (20) के साथ घर के पीछे बने कुएं पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गई थी। बारिश होने के कारण रानू कुछ दूरी पर रुक गई, जबकि चेतना कुएं के पास पहुंचकर विसर्जन करने लगी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे कुएं में गिर पड़ी। घटना के बाद बड़ी बहन ने शोर मचाया और परिजनों को खबर दी। भाई लक्की (22) सहित अन्य परिवारजन और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई।
गोताखोर ने निकाला शव
कुएं में छात्रा के गिरने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। एसडीईआरएफ टीम को बुलाया गया। शाम करीब 4:30 बजे कंसेर निवासी गोताखोर बंटी जाट ने कुएं में उतरकर छात्रा का शव निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पढ़ाई में होनहार थी छात्रा
चेतना कक्षा 12वीं की छात्रा थी और कालूखेड़ा के स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। उसके भाई पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और बड़ी बहन कॉलेज में पढ़ाई करती है। पिता खेती का काम करते हैं और मां गृहिणी हैं।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


