

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम नगर निगम द्वारा ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेला (Triveni Fair) 11 दिसम्बर 2025 से शुरू होगा। त्रिवेणी मेले (Triveni Fair) में कुश्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने खेल प्रशिक्षकों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
रतलाम (Ratlam) महापौर पटेल ने बैठक में कहा कि खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिवेणी मेले (Triveni Fair) में कुश्ती व अन्य खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय पूर्व सभी साथी पूर्ण कर लें।
तीन दिवसीय कुश्ती स्पर्धा 15 दिसम्बर से
बैठक में तय किया गया कि तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसम्बर 2025 से की जाएगी। पहलवानों का वजन 14 दिसम्बर 2025 को त्रिवेणी स्थित मानस भवन में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 16 दिसम्बर 2025 को सुबह 9 से 11 बजे के बीच मानस भवन में होगा। इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर 2025 तक मानस भवन उद्यान में किया जाएगा। शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर 2025 को मानस भवन में शाम को होगा।
समय पर मिलना चाहिए पुरस्कृत राशि
बैठक में महापौर पटेल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेताओं को समय पर पुरस्कार राशि का वितरण हो, इसके लिए खिलाड़ी पंजीयन के समय ही बैंक पास बुक, आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा कराने का सुझाव दिया।
आयोजन समिति के यह लोग थे शामिल
तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक में भाजपा जिला मंत्री और रतलाम (Ratlam) खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा के अलावा कुश्ती संयोजक अशोक जैन, भाजपा पार्षद परमानन्द योगी, आरसी तिवारी, जितेन्द्र धूलिया, भीमसिंह भाटी, महेन्द्रसिंह सोलंकी, दीपेन्द्रसिंह ठाकुर, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।


