रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के नामली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेवासा में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय आयुष मालवीय, निवासी कांडरवासा के रूप में की गई है। युवक के परिवार वालों ने हत्या को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और न्याय की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने हत्या से पहले आयुष को एक खंभे से बांधा और उसका सिर मुंडवा दिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी रंजिश के चलते की गई। आरोपियों ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि उन्होंने युवक को भैंस चोर समझकर पकड़ा था। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या करना कबूल किया। बताया जा रहा है कि आरोपी राजपूत समाज से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रही है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


