18.1 C
Ratlām

रतलाम के सैलाना विधायक ने लगाई फटकार : अस्पताल की बेहाली पर जमकर बरसे, कैसे होता उपचार डॉक्टर से किया सवाल

रतलाम के सैलाना विधायक ने लगाई फटकार : अस्पताल की बेहाली पर जमकर बरसे, कैसे होता उपचार डॉक्टर से किया सवाल

– महिला डॉक्टर से विधायक ने कहा आगे मिली शिकायत तो नहीं होगी आपकी खैर

चेतन्य मालवीय, सैलाना, वंदेमातरम न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की आदिवासी बाहुल्य सैलाना तहसील के सरकारी अस्पताल पर शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार पहुंचे। अस्पताल में गंदगी और बीमारों के उपचार में बरती जा रही लापरवाही पर विधायक डोडियार डॉक्टर पर जमकर बरसे। उन्होंने डॉक्टर से यहां तक कहा कि दोबारा मुझे इस तरह की लापरवाही मिली तो समझ लेना खैर नहीं रहेगी। 

बता दें कि गुरुवार को सैलाना के गोधूलिया हनुमान मंदिर के सामने दो बाइक की आमने- सामने टक्कर के बाद धामनोद के नाथू नामक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था। जिसे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। इलाज को लेकर घायल करीब पौने घंटे तक तड़पता रहा था। मौके पर ड्यूटी करने वाले डॉक्टर ही नदारद थे। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद पौन घंटे बाद गंभीर घायल को इलाज मिल पाया था। मामला नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक डोडियार तक पहुंचने के बाद वह शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे। विधायक डोडियार ने सभी वार्डो में जाकर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली और वार्डो में पसरी गंदगी को लेकर जमकर नाराजगी जताई।

इसी दौरान परिसर में खड़े ऑटो में एक महिला का शव लेकर बैठे परिजन से पूछा कि डॉ. ने देखा के नहीं। परिजन ने डॉक्टर द्वारा ऑटो में ही देखकर महिला को मृत घोषित करने की बात कही। इस पर विधायक डोडियार ने महिला चिकित्सक डॉ. प्राची पालीवाल को जमकर लताड़ लगाई । इस दौरान विधायक ने महिला को मृत घोषित कैसे किया। इस पर भी जमकर बरसे और सवाल किया कि बिना इसीजी के आपने कैसे महिला को मृत घोषित कर दिया ? डॉक्टर पालीवाल को सख्त हिदायत दी कि अगली बार शिकायत का मौका मिला तो खैर नहीं होगी आपकी।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!