रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के उभरते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ी लक्ष्य कुमार shah ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका चयन 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित होगी।


लक्ष्य कुमार इस राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में 11 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। उनका खेल कौशल और मेहनत रतलाम के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। लक्ष्य के चयन की खबर फैलते ही शहर में खुशी का माहौल है। कोच और खेल प्रेमियों का कहना है कि यह उपलब्धि रतलाम के बास्केटबॉल इतिहास में नई पहचान दिलाएगी।
