रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले की सर्किल जेल में कड़ाके की ठण्ड से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए गए। शीतलहर से बचाव के लिए बंदियों को आरसीएल ( रतलाम चेम्पीयन लीग ) ग्रुप द्वारा करीब सो से अधिक बंदियों के लिए गर्म कपडे वितरित किए गए। रतलाम सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया की पहल पर आरसीएल ग्रुप के भाजपा खेल प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक यतेन्द्र भारद्वाज, संजय शर्मा ( मालिक ),पत्रकार विजय मीणा, दीपक मईड़ा, अविनाश शर्मा, ( काजू ) प्रिंस बन्ना, अभिषेक पटेल ने जेल मे गर्म कपडे उनी टोपे, गर्म जैकेट, गर्म पजामे आदि करीब सो से ज्यादा बंदियों को वितरित किए गए। l
